आने वाले समय में रोजगार कैसा होगा?किस तरह के व्यवसाय आने वाले समय में ज्यादा चलेंगे?
(1)आने वाले समय मे किस तरह के रोजगार या व्यापार चलेंगे ?
(2)किस तरह के रोजगार धीरे धीरे कम होते जाएंगे?
(3)रोजगार के घटने के कारण क्या होता है?
(4) सरकारी नौकरियों का भविष्य में क्या स्थिति रहेंगी?
(5) प्राइवेट नौकरियों की भविष्य में क्या स्थिति रहेंगी?
दोस्तो अब हम इन प्रश्नों के उत्तरों पर क्रम से चर्चा करते हुए आगे बढ़ेंगे।
(1) आने वाले समय में किस तरह के रोजगार चलेंगे?
उत्तर-दोस्तो आने वाले समय में science और technology का बोल बाला बढ़ेगा।अब चीन , जापान,अमेरिका आदि देेशो में रोबोट पर अनुसंधान तेजी से चल रहा है।कुछ होटलो में रोबोट से काम कराया जा रहा है। Automobile Industry में भी जहाँ पर एक ही काम बार बार रिपीट करना पड़ता है।वहाँ पर रोबोट का सहारा लिया जा रहा है।आने वालेे समय में इलेक्ट्रॉनिक का बोल बाला बढ़ जाएगा।रोबोट और कंप्यूटर के कारण लोगो का रोजगार घट रहा है।
डिजिटल मार्केटिंग बढेगा।नेेेटवर्क मार्केटिंंग का काम बढ़ेेगा ।
डिजिटल मार्केटिंग बढेगा।नेेेटवर्क मार्केटिंंग का काम बढ़ेेगा ।
अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां खूब तेजी से आगे बढ़ेगी क्योकि पूरा बाजार आपके मोबाइल और लैपटॉप पर आ जायेगा और आप ऑनलाइन उसे देख पाएंगे साथ ही उसकी कीमत में तुलना भी कर पाएंगे और आपके पसन्द का ब्राण्ड और आपके पसंद की चीज़ जिसके पास उपलब्ध रहेगी आप वहां से वस्तु खरीद लेंगे।साथ ही आपको इसमें कैश ऑन डिलेवरी की सुविधा भी उपलब्ध है और आप किस्तो में भी वस्तु को खरीद सकते है।
दोस्तो आने वाले समय मे मनुष्य और अधिक आलसी हो जायेगा वह चाहेगा कि हर चीज उसको घर पर मिल जाये भले ही कुछ पैसे एक्स्ट्रा ही देना पड़े।इसलिए यदि आप के पास दुकान है तो अपने आस पास के क्षेत्र में डोर टू डोर डिलेवरी की व्यवस्था बनाये।अपनी एक वेबसाइट बनाये ।आपके यहां उपलब्ध सामान लोगो को इस वेबसाइट पर दिखाए।जिन लोगों को सामान खरीदना है वे आपको आर्डर करेंगे।पेमेंट प्रीपेड या पोस्ट पेड हो सकता है।सब्जी से लेकर हर छोटी बड़ी वस्तु जहाँ तक हो सके उसे डोर टू डोर तक सप्लाई करना पड़ेगा।
(2) किस तरह के रोजगार धीरे धीरे कम होते जाएंगे?
उत्तर-दोस्तो छोटे छोटे दुकानो से हो रहे व्यबसाय में कमी आती जाएगी ।लोग शो रूम या मॉल या मेगा मार्ट से सामान खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाएंगे ।डोर टू ड़ोर सामान पहुुुचाने वाली कंपनियों का बोल बाला रहेगा इसलिए दोस्तो हमे आने वाले समय के हिसाब से अपने व्यवसाय के तौर तरीके में अमूलचूल परिवर्तन करने होंगे।
डिजिटल मार्केटिंग
(3)रोजगार के घटने के कारण क्या होता हैं?
उत्तर- रोजगार घटने के कारण-
(1)तकनीकी का विकास और विस्तार-
(2) रोबोट युग
(3)डिजिटल मार्केटिंग
(1)तकनीकी का विकास और विस्तार-दोस्तो तकनीक के और विस्तार के कारण आज बड़ी बड़ी मशीनों का निर्माण हुआ है।आज हम कम वर्कर में भी अधिक उत्पादन दे रहे है।आज मशीनो को computer से कमांड दे रहे है।इससे मशीन की accurecy और बेहतर हो जाती है तथा काम की स्पीड या उत्पादन की दर भी बढ़ जाती है।
दोस्तो एक सीधा सा जेसीबी कंपनी के बेकोलोडर की बात करते है।पहले सड़क के किनारे नालियां बनाने के लिए श्रमिक से ही काम हो जाता था।बहुत अधिक तादात में श्रमिक की जरूरत होती थी ।आज के समय मे बेकोलोडर से जल्दी और तेजी से काम होता है।केवल एक आपरेटर मशीन को चलाता है।अब अधिक तादात में श्रमिक की जरूरत नही है।यहाँ से हम समझ सकते है कि रोजगार कम हो गया है।
(2)रोबोट युग-दोस्तो आने वाला समय अब रोबोट का आने वाला है।ऐसा हम कह सकते है कि अब हम रोबोट युग मे प्रवेश करने वाले है।रोबोट मानव के तरह ही काम करता है बल्कि ऐसा कहे कि मानव से भी तेज और अधिक Accuracy से काम करता है।कई श्रमिको का काम अकेले कर सकता है।
चिकित्सा के क्षेत्र में और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में जहाँ पर एक ही काम को बार बार करना पड़ता है।ऐसे जगहों में रोबोट का उपयोग किया जा रहा है।चीन,जापान,अमेरिका जैसे देशों में अभी इन पर शोध जारी है।
अब दोस्तो रोबोट का अधिकाधिक प्रयोग भी बेरोजगारी को बढ़ाएगा।
(3)डिजिटल मार्केटिंग-दोस्तो अब हम डिजीटल मारकेटिंग के युग में प्रवेश कर चुके है।आज पूरा बाजार आपके मोबाइल,लैपटॉप और कंप्यूटर स्क्रीन पर आ गया है। आज कल आप लोग जो भी वस्तुुएं अमेज़न ,फ्लिपकार्ट, मंत्रा,शॉपक्लू आदि पर देखते है। वे सभी आपको फेसबुक पर भी देखने को मिलती है।फेसबुक पर भी आप अपने व्यापार को प्रमोट कर सकते है।
दोस्तो आप अपने पसन्द की चीजों को इन साइट पर देख कर अपनी पसंदीदा चीज को खरीदते है।इसके साथ ही विभिन्न मार्केटिंग प्लेटफार्म की वस्तुओं की तुलना भी कर सकते है।यही कारण है कि लोगो की
दुकान से सामान खरीदने की प्रवृत्ति में कमी आ रही है।लोग ऑनलाइन सामान खरीदने में अधिक रुचि दिखा रहे है।इसी कारण दुकानदारो का व्यापार घट रहा है।
(4) सरकारी नौकरियों का भविष्य में क्या स्थिति रहेगीं?
उत्तर-आने वाले समय में जो भी सरकारी कंपनियां घाटे में चल रही है।उन सब कंपनी को या तो सरकार बेच देगी या इसे पी-पी-पी मॉडल के आधार पर चलाएगी यानी कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर चलाया जायेेगा।कुछ सरकारी कंपनिया बंद हो गई है। जैसे-BSNL
दोस्तो जो भी कंपनी बेच दी जाएगी तो खरीदने वाला अपने हिसाब से उसे चलायेगा।कम श्रमिको से अधिक उत्पादन लेने की कोशिश करेगा।पुरानी मशीनों के जगह पर नई मशीनों को लगाएगा।अधिक क्षमता की मशीनों का उपयोग करेगा जिससे कम मशीनों से भी अधिक उत्पादन हो ।साथ ही कम मशीन होने पर कम वर्कर की जरूरत पड़ेगी।इस प्रकार रोजगार घटेगा।
दोस्तो जनसंख्या में वृद्धि भी बेरोजगारी का एक बड़ा कारण है।अधिक जनसंख्या और कम रोजगार होने के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है।
(5)प्राइवेट नौकरियों की भविष्य में क्या स्थिति रहेगी?
उत्तर- दोस्तो आने वालेे समय में प्राइवेट नौकरिया बढ़ती चली जायेेेगी।। सरकारी कंपनी की तुलना में प्राइवेट कंपनी की तादात अधिक हो जायेेगी।भविष्य में प्राइवेट नौकरिया रहेगी और नेटवर्क मार्केटिंंग और स्व रोजगार ही रह जाये।सरकारी नौकरीया कम रहेंंगी।
1 टिप्पणियाँ
मित्रो अपनी राय इस टॉपिक पर भेजिए।आपके सुझावो का हमेशा स्वागत है।
जवाब देंहटाएं